Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

calender09/03/2016

भुवनेश्वर, 09/03/2016 : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, मंगलवार को नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) द्वारा भुवनेश्वर में इस वर्ष के प्रसंग “बराबरी के लिए प्रतिज्ञा” पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ॰ शकुन्तला बलियारसिंह, सुप्रसिद्ध ओड़िआ लेखक, जिनको हाल ही में केन्द्रीय साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला है, ने मुख्य वक्ता के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। श्रीमती प्रीति रॉय, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय-2, कटक और अध्यक्ष, नालको महिला समिति ने समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में सम्बोधन दिया। श्रीमती सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), नालको इस विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अन्य प्रमुख व्यक्तियों में, नालको के श्री एन.आर॰ महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), श्री के.सी॰ सामल, निदेशक (वित्त) और श्री पी.के॰ महान्ति, आई॰ए॰एस॰, मुख्य सतर्कता अधिकारी उपस्थित थे।

आरम्भ में, श्रीमती आर॰ विजया चक्रवर्ती, सहायक महाप्रबन्धक (प्रणाली) ने स्वागत भाषण दिया। श्रीमती व्ही॰ अनुराधा क निगम संचार विभाग ने कार्यक्रम का संचालन किया और श्रीमती गीता महापात्र, वरि॰ प्रबन्धक (मा॰सं॰वि॰) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। यह कार्यक्रम ‘मैं नारी’ नामक नृत्य नाटिका के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसकी संकल्पना और नृत्य निर्देशन श्रीमती सविता पटनायक, सदस्य नालको महिला समिति द्वारा किया गया।