You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 03.12.21: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लि. (नालको) के निगम कार्यालय में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-उपक्रम), भुवनेश्वर की 14वीं बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको की अध्यक्षता में किया गया। श्री पात्र ने अपने संबोधन के आरंभ में ही सभी उपक्रमों से दैनिक कार्यों में राजभाषा हिंदी का मन एवं कर्म दोनों से ही अधिक से अधिक प्रयोग करने एवं अपने कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की बात कही।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि.. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लि. एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. कार्यालय ने वर्ष 2020-21 के लिए श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार प्राप्त किया। इन संस्थाओं को उनकी उपलब्धि के लिए पुरस्कार के रूप में शील्ड के साथ प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर इन उपक्रमों के हिंदी अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस समिति के उप-अध्यक्ष श्री राधाश्याम महापात्र, निदेशक (मानव संसाधन), नालको एवं श्री निर्मल कुमार दूबे, सहायक निदेशक(कार्यान्वयन), गृह-मंत्रालय, भारत सरकार भी इस बैठक में उपस्थित रहे।
श्री दूबे ने सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा की एवं आवश्यक सुझाव तथा दिशा-निर्देश प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कार्यालय की ओर से सभी सदस्य कार्यालयों के लिए श्री दूबे जी के संकाय सहयोग से विशेष हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था।