Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में पुष्प प्रदर्शनी उद्घाटित

calender20/01/2019
Flower_Show_at_NALCO_inaugurated

भुवनेश्वर, 20/01/2019: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (नालको) ने 19 और 20 जनवरी को नालको नगर में अपनी वार्षिक पुष्प और वनस्पति प्रदर्शनी “बसंत पुष्प प्रदर्शनी” का आयोजन किया। इसके विभिन्न वर्गों में ओड़िशा माइनिंग कोर्पोरेशन, कीट यूनिवर्सिटी, सी.वी. रमण कॉलेज आफ इंजीनियरिंग और 55 व्यक्तिगत प्रतिभागियों सहित 10 संस्थानों ने भी इस प्रदर्शनी में अंशग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधार कर नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चांद ने “बसंत पुष्प प्रदर्शनी” का उद्घाटन किया। इस पुष्प प्रदर्शनी के लिए किए हुए प्रयासों के लिए नालको के बागवानी विभाग तथा प्रतिभागियों की सराहना करते हुए डॉ. चांद ने इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न प्रदर्शनों यथा कटे-पुष्प-पौधे, पुष्प सजावट, रंगारंग पुष्प प्रदर्शन, रंगोली आदि का परिदर्शन किया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में एकाम्र कानन के बोटेनिकल गार्डन के परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी के बाद नालको द्वारा आयोजित यह पुष्प प्रदर्शनी दूसरी सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। इस पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में भी नालको के निदेशकगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।