You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 30/10/2014: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम समूह में सेवा-प्रदाताओं को लाने की दृष्टि से, नालको के प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल, अनुगुळ, द्वारा 28 अक्तूबर 2014 को अपने प्रशिक्षण केन्द्र में एक विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित किया। नालको के लगभग 100 सेवा प्रदाताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
आरम्भ में, श्री गोपबन्धु प्रधान, जिला कुटीर उद्योग अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र, अनुगुळ, ने अतिथियों का स्वागत किया और इस बैठक के उद्देश्य के संक्षिप्त विवरण पेश किया। इस अवसर की मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाते हुए, श्री एस.के॰ रॉय, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत), ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डाला और नालको द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का ब्यौरा दिया। सम्मानित अतिथि श्री निराकार मिश्र, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, अनुगुळ, ने सेवा क्षेत्र के विकास केलिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों और आई.पी.आर.-2007 तथा एम.एस.एम.ई. अधिनियम-2009 में निर्धारित प्रोत्साहनों पर प्रकाश डाला। अन्य प्रमुख व्यक्तियों में, श्री पी.सी॰ नायक, उप-अंचल प्रबन्धक, एन.एस.आई.सी., भुवनेश्वर, श्री पी.के॰ गुप्ता, निदेशक, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, जिला उद्योग, कटक, श्री के.के॰ शॉ, संकाय सदस्य, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद और श्री चिदानन्द मिश्र, सहायक निदेशक, उद्योग निदेशालय, कटक ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। श्री अशोक पात्र, महाप्रबन्धक (सामग्री), नालको, ने धन्यवाद ज्ञापन किया।