नालको में विश्व पर्यावरण दिवस पर सामूहिक वृक्षारोपण

नालको में विश्व पर्यावरण दिवस पर सामूहिक वृक्षारोपण

calender05/06/2019
Environment Day -CMD
Environment Day

भुवनेश्वर: 05/06/2019: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), भारत सरकार का नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम ने राष्ट्र के साथ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर कंपनी की इकाईयों और कार्यालयों में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान चलाए गए। भुवनेश्वर में, नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक, डॉ. तपन कुमार चान्द ने कंपनी की आवासीय कॉलोनी, नालकोनगर के परिसर में एक पौधा लगाकर औपचारिक रूप से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इसके अलावा, कंपनी के निदेशकों, वरिष्ठ कार्यपालकों, कर्मचारियों ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ काफी उत्साह के साथ भाग लिया और फलों एवं औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया।