Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के दौरान पर्यावरणीय संधारणीयता तथा सामुदायिक प्रतिभागिता के प्रति समर्पण दिखा

calender03/10/2024
Felicitation to safai mitras
cleaniness drive

भुवनेश्वर/ 03.10.2024: स्वच्छता ही सेवा 2024 के राष्ट्रव्यापी अभियान में खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ लोक उद्यम, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) भी शामिल हुआ। खान मंत्रालय तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्वैच्छिक ‘श्रम दान’ गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और स्वच्छता के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा मनाया गया।

नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र के नेतृत्व में कंपनी की सभी परिचालन इकाइयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों, सीआईएसएफ तथा संविदा कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस पहल के अंतर्गत, नालको ने बहु-स्थानीय सामूहिक स्वच्छता अभियान, सामूहिक वृक्षारोपण अभियान, स्वास्थ्य शिविर सह स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए और पीपीई किट, सुरक्षा किट, स्वच्छता किट आदि का वितरण किया। इसके अलावा, पखवाड़ा अभियान के दौरान प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

अभियान के दौरान नालको ने अनुगुळ और दामनजोड़ी में अपनी परिचालन इकाइयों में कई स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों को भी अपनाया, जो पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक जुड़ाव के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं। स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने के लिए अनुशासन की भावना पैदा करने के अलावा अभियान से प्रतिभागियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करने और दूसरों के बीच स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी प्रोत्साहन मिला। अभियान का समापन 2 अक्टूबर, 2024 को ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी की जयंती पर कंपनी के कार्यस्थलों, कार्यालयों और आवासीय प्रतिष्ठानों को साफ और स्वच्छ रखने में ‘सफाई मित्रों’- सफाई कर्मचारियों के योगदान  को मान्यता देते हुए उन्हे सम्मानित करने के साथ हुआ।