Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

calender01/03/2023

भुवनेश्वर, 1 मार्च, 2023: आज़ादी का अमृत महोत्सव के भाग तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अनुक्रम में, खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन ‘नवरत्न’ लोक उद्यम नालको द्वारा नालको महिला समिति के समन्वय में 28 फरवरी को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नालको नगर, भुवनेश्वर में किया गया। शिविर का उद्घाटन श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको द्वारा श्रीमती सस्मिता पात्रा, अध्यक्षा, नालको महिला समिति की उपस्थिति में किया गया। शिविर में नालकोनियन एवं पारिवारिक सदस्यों तथा संविदा कामगारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेंट्रल रेड क्रास ब्लड बैंक, कटक के सहयोग से  68 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।