Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया

calender15/09/2014

भुवनेश्वर, 15/09/2014: राजभाषा के रूप में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए, नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने अपने निगम कार्यालय और परिस्थलों में 1 से 15 सितम्बर 2014 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया। इस अवसर के उपलक्ष्य में, नालको ने अपने कर्मचारियों के बीच हिन्दी निबन्ध, वाद-विवाद, टिप्पणी-लेखन और प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। निगम कार्यालय में आज आयोजित समारोप दिवस के समारोह में, श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको मुख्य ने अतिथि के रूप में पधारकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उल्लेखनीय रूप से उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में, श्री एन॰आर॰ महान्ति, निदेशक(परियोजना एवं तकनीकी), श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक(मानव संसाधन), श्री के॰सी॰ सामल, निदेशक(वित्त), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक(वाणिज्य) एवं श्री अशोक कुमार साहु, कार्यपालक निदेशक (मा. व प्र.) शामिल थे। महानुभावों ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दैनन्दिन सरकारी कामकाज में हिन्दी भाषा के कार्यान्वयन पर बल दिया।

श्री सुदर्शन तराई, सहायक महाप्रबन्धक(राजभाषा) ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा हरिराम पंसारी, प्रबन्धक (राजभाषा) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।