Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको लेडिज क्लब ‘स्वच्छ भारत’ अभियान में शामिल हुआ

calender04/11/2014

भुवनेश्वर, 04/11/2014:  नालको लेडिज क्लब, भुवनेश्वर ने राष्ट्रव्यापी ‘’स्वच्छ भारत’ सफाई अभियान में योगदान किया और सफाई गतिविधियाँ हाथ में ली।

यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए “स्वच्छ भारत अभियान”, 25 सितम्बर 2014 से आरम्भ हुआ। इस अभियान में अपनी प्रतिभागिता के उपलक्ष्य में नालको लेडिज क्लब, भुवनेश्वर की सदस्याओं ने 2 नवम्बर, 2014 को नालको नगर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर, श्रीमती मानसी दास, अध्यक्ष द्वारा ओड़िआ में और श्रीमती सुरभि महापात्र द्वारा हिन्दी में अपनी सदस्याओं को “स्वच्छता शपथ” दिलाई गई। परिसर में सफाई अभियान के बाद इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।