Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको लोक-कलाकारों को प्रोत्साहित करेगी: श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक

calender28/12/2015

भुवनेश्वर, 28/12/2015: “कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए, कलाकारों को प्रोत्साहित करना और कला को संरक्षण देना आवश्यक है” श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने कल यहाँ समापन हुए 15वें निमापड़ा महोत्सव को सम्बोधित करते हुए यह कहा।

ओड़िशा प्रान्त में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नालको की वचनबद्धता को दोहराते हुए, श्री चान्द ने घोषणा की कि कम्पनी के आगामी स्थापना दिवस समारोह में श्रेष्ठ लोक-कलाकारों का नकद पुरस्कार से अभिनन्दन किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री तथागत शतपथी, माननीय सांसद, श्री समीर रञ्जन दास, विधायक, निमापड़ा और श्री रमेश चन्द्र परिड़ा, अध्यक्ष, एन.एम. ग्रूप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स द्वारा श्री तपन कुमार चान्द का अभिनन्दन किया गया।