You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 06.01.2022: प्रो. गणेशी लाल, महामहिम राज्यपाल, ओड़िशा ने नालको अनुसंधान व तकनीकी केंद्र (एनआरटीसी), भुवनेश्वर में नालको स्थापना दिवस व्याख्यान माला के 20वें संस्करण में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।
नालको कर्मचारियों तथा हितधारकों के सम्मुख अपना वक्तव्य रखते हुए महामहिम राज्यपाल, जो एक ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् भी हैं, ने नालकोनियन तथा वृहद स्तर पर समाज से मानव, विज्ञान, पर्यावरण तथा ईश्वर के बीच सौहार्द्र बनाए रखने हेतु प्राणी, प्रकृति तथा प्रेम की आधाररेखा का पालन करने पर बल दिया।
प्रो. गणेशी लाल ने लोक व प्रकृति के साथ नालको के साझा करने व देखभाल करने वाले दृष्टिकोण, जिसके माध्यम से नवरत्न कंपनी लोगों के मध्य अपनी छवि बनाने तथा वैश्विक स्तर पर स्थापित होने में सफल हो सकी, की प्रशंसा की। अपने संभाषण के दौरान महामहिम राज्यपाल ने भागवद् गीता का संदर्भ लेते हुए प्राणी व प्रकृति के महत्व को उजागर किया।
स्वागत भाषण के दौरान, श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, नालको ने महामहिम राज्यपाल को नालको व्याख्यानमाला में पधारने हेतु धन्यवाद दिया। विदित है कि पूर्व में देश के प्रसिद्ध व्यक्तित्व जैसे – पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तथा श्री प्रणब मुखर्जी, नागालैण्ड के पूर्व राज्यपाल श्री रविन्द्र नारायण रवि तथा डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने संभाषण से नालको व्याख्यान माला की गरिमा बढ़ाई है। श्री पात्र ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान नालको द्वारा उठाए जा रहे विविध प्रभावशाली पहलों पर भी प्रकाश डाला।
कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए भुवनेश्वर नगरपालिका के अनुमति के अनुसार कार्यक्रम के दौरान भौतिक रूप से कम से कम लोग ही उपस्थित रहे तथा अधिकांश लोग अपने कार्यस्थल से ही ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े।