Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

भारत सरकार द्वारा नालको के बॉक्साइट खान को संधारणीय खनन के लिए “5 सितारा” श्रेणी से नवाजा गया

calender13/07/2022

भुवनेश्वर, 13.07.2022: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के पंचपटमाली सेंट्रल और नॉर्थ ब्लॉक बॉक्साइट खानों को भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) द्वारा की गई एक कड़े मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। माननीय केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी जी द्वारा माननीय कोयला, रेल और खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे और श्री आलोक टंडन, भा.प्र.से., सचिव (खान), भारत सरकार एवं श्री संजय लोहिला, भा.प्र.से., अपर सचिव (खान), भारत सरकार  की उपस्थिति में उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के साथ 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्रदान किया गया। नालको की ओर से श्री बिजय कुमार दास, निदेशक (उत्पादन), नालको ने दिल्ली में आयोजित छठे राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन के दौरान यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।

नालको को संधारणीय विकास ढांचे (एसडीएफ) के कार्यान्वयन में किए गए प्रयास और पहल के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। एसडीएफ के अंतर्गत वैज्ञानिक एवं प्रभावशाली खनन, खनन कार्यों में बेहतरीन कार्यप्रणाली का कार्यान्वयन, खनन क्षेत्र के पुनर्वास और सुधार, पर्यावरण संरक्षण, साथ ही स्वास्थ्य देखभाल, कौशल और परिधीय विकास में उठाए गए विभिन्न कदम शामिल होते हैं।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने इस पुरस्कार की प्राप्ति पर खान को समेकित रूप से बधाई देते हुए, कहा कि “यह पुरस्कार स्थायी और पर्यावरण-अनुकूल खनन के प्रति हमारी निष्ठापूर्ण प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो हमारे खनन परिचालन का मूल है।” आपने आगे भी कहा कि यह पुरस्कार हमारे खनन कर्मचारियों और प्रबंधन की समर्पित और प्रतिबद्ध टीमवर्क का परिणाम है, जिसका आधार खनन गतिविधियों में हमारे द्वारा अपनाई जा रही बेहतरीन कार्यप्रणाली है।