You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
            
30/07/2019
                                
                                भुवनेश्वर: 30/07/2019: नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक तथा फनी आपदा शमन पर विशेष कार्य बल के अध्यक्ष डॉ. तपन कुमार चान्द ने एक विशेष वृक्षारोपण अभियान के साथ सीआईआई, ओड़िशा द्वारा आयोजित “मानव संबल पर सम्मेलन” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों में, श्री रंजन कुमार महापात्र, अध्यक्ष, सीआईआई-ओड़िशा, श्री बंसत कुमार ठाकुर, निदेशक (मानव संसाधन), नालको, ऊषा सिंह, निदेशक (मानव संसाधन), एमओआईएल, मानव संसाधन विशेषज्ञगण और सीआईआई-ओड़िशा राज्य परिषद के सदस्य शामिल थे। डॉ. चान्द ने एक पौधा रोपने के बाद, चक्रवात फनि के कारण भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी के वातावरण पर पड़े विनाशकारी निशानों को मिटाने हेतु भारी परिमाण में वृक्षारोपण करके इसके आसपास हरियाली के विकास की आवश्यकता पर बल दिया। सीआईआई ने आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का वचन दिया है।

