भुवनेश्वर, 11 सितंबर 2025: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने निगम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा नालको फाउंडेशन के माध्यम से, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी), भारत सरकार के तत्वावधान में कौशल विकास संस्थान (एसडीआई), भुवनेश्वर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता नालको के दूरस्थ गाँवों के युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू करने के लिए किया गया है। इस समझौते पर आज नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, नालको के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. तापस कुमार पट्टनायक और नालको तथा एसडीआई, भुवनेश्वर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया गया।
इस पहल के तहत, नालको के खान एवं परिशोधन संकुल, दामनजोड़ी के परिधीय गाँवों के 30 युवाओं और प्रद्रावक तथा विद्युत संकुल, अनुगुळ के परिधीय गाँवों के 30 युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में आवासीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए चुना जाएगा। लगभग तीन महीने की अवधि का यह प्रशिक्षण, भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) के राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचे (एनएसक्यूएफ) दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा होने पर, प्रशिक्षित युवाओं को प्लेसमेंट सहायता प्रदान की जाएगी और रोज़गार के अवसरों के लिए विभिन्न कंपनियों और संस्थानों से जोड़ा जाएगा। दामनजोड़ी और अनुगुळ दोनों क्षेत्रों से प्रतिभागियों का चयन जल्द ही शुरू होगा, और प्रशिक्षण का पहला बैच अक्टूबर 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर, नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “यह पहल स्थानीय युवाओं को उद्योग की मांग के अनुसार कुशल व सशक्त बनाने और स्थायी आजीविका के दिशा में एक कदम है। एसडीआई, भुवनेश्वर के साथ इस सहयोग के माध्यम से, हमारा लक्ष्य जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को पोषित करना और राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देना है।”नालको की यह सीएसआर पहल, अपने परिचालन क्षेत्रों में युवाओं के कौशल, रोजगारपरकता और स्थायी आजीविका सृजन पर ध्यान केंद्रित करके सामुदायिक विकास के प्रति कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।