Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

लगातार प्रभावोत्पादक लाभ से नालको की शुद्ध अर्द्धवार्षिक आय ₹1095 करोड़ हुई। वित्त वर्ष 21- 22 के दूसरे तिमाही के शुद्ध आय में पिछले वर्ष के मुकाबले 600% की जबरदस्त उछाल

calender12/11/2021
Shri Sridhar Patra CMD NALCO
Nalco-Bhavan

भुवनेश्वर, 12.11.2021: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने वित्त वर्ष 21-22 की दूसरी तिमाही में 748 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ जबरदस्त वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हासिल किए गए 107 करोड़ रुपये में 600 % की उछाल  है। यह एक दशक के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है, जब अर्द्धवार्षिक आधार पर शुद्ध आय ₹ 1095 करोड़ तक पहुँच चुका है। अर्ध-वार्षिक आधार पर, शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की इस अवधि के  रु.124 करोड़ के मुकाबले 783 % बढ़कर ₹ 1095 करोड़ हो गया है।

तिमाही के दौरान, प्रचालन से सकल आय वित्त वर्ष 20-21 के द्वितीय तिमाही के ₹2375 करोड़ की तुलना में   51% की वृद्धि के साथ ₹  3592 करोड़ हो गया है।

उत्पादन की दृष्टि से, कंपनी ने वित्त वर्ष 21-22 के द्वितीय तिमाही में सभी क्षेत्रों अर्थात् बॉक्साइट उत्पादन, एल्यूमिना हाइड्रेट उत्पादन एवं एल्यूमिनियम कास्ट धातु उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है।  वित्त वर्ष 21-22 के द्वितीय तिमाही के दौरान कंपनी ने 18.88 लाख टन का बॉक्साइट उत्पादन, 5.30 लाख टन का एल्यूमिना हाइड्रेट उत्पादन और 1.13 लाख टन का धातु उत्पादन हासिल किया, जो वित्त वर्ष 20-21 के दूसरे तिमाही के दौरान क्रमश: 17.04 लाख टन, 4.87 लाख टन और 1.06 लाख टन था।

तिमाही के दौरान, कंपनी ने बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की।  पिछले वर्ष की इसी अवधि के 0.91 लाख मै.ट. की तुलना में 1.26 लाख मै.ट. एल्यूमिनियम की कुल धातु बिक्री दर्ज की। दूसरी तिमाही के दौरान एल्यूमिना की कुल बिक्री में 3.18 लाख मै.ट.की उपलब्धि के साथ 11 % की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.86 लाख मै.ट. थी।

कंपनी के प्रभावशाली प्रदर्शन पर, श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको ने कहा, “मैं लाभ और उत्पादन में मजबूत वृद्धि प्रदान करने व कोविड महामारी के बाद दृढ़तापूर्वक वापसी के लिए नालको के कर्मचारियों को बधाई देता हूँ। अधिकतम उत्पादन हासिल करने में कर्मचारियों के समर्पित प्रयास से अनुकूल बाजार परिस्थितियों का लाभ उठाने में नालको सफल हो सका।