Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

वर्ष 2021-22 के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रेरित नए वित्तीय वर्ष 2022-23 का शुभारंभ

calender02/04/2022
Utkal Divas at NALCO Corporate Office (1)
Utkal Divas at NALCO Corporate Office (2)

भुवनेश्वर, 02.04.2022: ओड़िशा में स्थापित तथा भुवनेश्वर स्थित मुख्यालय वाले सार्वजनिक क्षेत्र का एकमात्र केंद्रीय ‘नवरत्न’ उपक्रम ने भव्य तरीके से उत्कल दिवस का आयोजन किया। दिन के प्रारम्भ में नालको महिला समिति के नेतृत्व में ‘वंदे उत्कल जननी’ के समारोह गान से प्रारम्भ करके पूरे दिन कई सारे गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सायं काल में आयोजित विशेष चर्चा सत्र में विख्यात लेखक व शिक्षाविद् डॉ.गौरहरि दास ने ओड़िशा के महान इतिहास तथा सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। साथ ही, इस अवसर पर ओडिया गीतों व ओडिशी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया।

इस शुभ अवसर पर, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने ओड़िशा निवासियों तथा विश्व भर में फैले ओड़िशा के लोगों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की। उन्होंने ओड़िशा निवासियों द्वारा 41 वर्षों से सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ उद्यम को दिए जाने वाले सहयोग हेतु ह्रदयतल से आभार व्यवक्त किया। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, नालको के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक बॉक्साइट उत्पादन और अब तक का सबसे अधिक एल्यूमिनियम धातु का उत्पादन हासिल करते हुए नालको ने नए मानक तय किए तथा कई रिकार्ड तोड़े। श्री श्रीधर पात्र ने नालको को कर्मचारियों तथा संविदा कर्मियों, यूनियन, एसोसिएशन तथा नालको के समस्त  हितधारकों को उनके समूह भावना, समर्पण तथा आत्मविश्वास हेतु बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी हितधारकों से आगामी वर्षों के दौरान कंपनी के प्रति अपने सहयोग को निरंतर बनाए रखने हेतु आह्वान किया।