press release

वार्षिक कार्य-निष्पादन: 2013-14

calender03/04/2014

नालको ने अबतक का सर्वोच्च कारोबार एवं विदेशी मुद्रा अर्जन उपलब्ध किया।

भुवनेश्वर, 03/04/2014:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्नर सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, ने 2013-14 वर्ष के लिए उत्पादन कार्य-निष्पादन और विदेशी मुद्रा अर्जन में उत्कृष्ट परिणाम दर्ज किए हैं। वर्ष के दौरान, कम्पनी ने ₹3719 करोड़ (अन्तरिम).का रिकार्ड विदेशी मुद्रा अर्जन उपलब्ध किया है। यह उल्लेखनीय है कि फरवरी 2014 में प्रकाशित सार्वजनिक उद्यम विभाग, भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण के अनुसार, नालको 2012-13 वर्ष के लिए तृतीय उच्चतम ‘शुद्ध विदेशी मुद्रा अर्जन करनेवाले केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम’ के रूप में उभरा है।

साथ ही, भौतिक कार्य-निष्पादन के क्षेत्र में भी, नालको ने इस वित्त वर्ष के लिए बॉक्साइट और एल्यूमिना उत्पादन में रिकार्ड कार्य-निष्पादन दर्ज किया है। इस कम्पनी ने पिछले वित्तवर्ष में उपलब्ध 54.19 लाख टन के पिछले श्रेष्ठ रिकार्ड के विरुद्ध, इस वर्ष 62.93 लाख टन का अबतक का सर्वोच्च बॉक्साइट उत्पादन उपलब्ध किया। इसी समय, नालको के एल्यूमिना परिशोधक से 19.25 लाख टन एल्यूमिना हाईड्रेट का उत्पादन हुआ, जो 2012-13 में उपलब्ध 18.02 लाख टन के पिछले श्रेष्ठ के विरुद्ध अब तक का सर्वोच्च है। श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, के अनुसार वर्ष के दौरान, लन्दन धातु बाजार में घटे हुए मूल्यों के कारण कम्पनी ने (कुल 960 पॉट्स में से) लगभग 300 पॉट्स को सुयोजित रूप से बन्द करके कम्पनी के धातु उत्पादन में 4.03 लाख टन से 3.16 लाख टन तक की कमी की। इसके साथ श्री दास ने कहा कि “मंहगे आयातित कोयले का उपयोग करके अधिक धातु का उत्पादन करना व्यावसायिक दृष्टि से व्यवहार्य नहीं था।” कम्पनी के ग्रहीत विद्युत संयंत्र से 4,989 मिलियन एकक का शुद्ध विद्युत सृजन हुआ।

कम्पनी ने पिछले वर्ष में उपलब्ध 9.83 लाख टन के विरुद्ध 13.42 लाख टन की एल्यूमिना / हाईड्रेट की बिक्री की जो अबतक का सर्वोच्च है। वित्तवर्ष 2012-13 में हुई 4.03 लाख टन के विरुद्ध कुल धातु बिक्री 3.20 लाख टन की हुई।