press release

वार्षिक कार्य-निष्पादन: 2014-15 नालको ने अबतक का सर्वोच्च कारोबार उपलब्ध किया।

calender02/04/2015

भुवनेश्वर: 02/04/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लि॰. (नालको), भारत सरकार, खान मंत्रालय के अन्तर्गत एक नवरत्नि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ने वर्ष 2013-14 के लिए भौतिक और वित्तीय कार्य-निष्पादन के सन्दर्भ में एक और अच्छा वर्ष 2014-15 पूरा किया है। वर्ष के दौरान, कम्पनी ने ₹7774 करोड़ (अन्तरिम) का अबतक का सर्वोच्च सकल कारोबार उपलब्ध किया, जबकि पिछले वर्ष ₹7024 करोड़ का कारोबार तथा पिछले श्रेष्ठ वित्त वर्ष 12-13 में ₹7247 करोड़ का उपलब्ध हुआ था। 2014-15 में निर्यात आय ₹3307 करोड़ की हुई, जबकि पिछले वर्ष यह ₹3719 करोड़ की हुई थी।

साथ ही, नालको ने गण्डीकोटा, आन्ध्र प्रदेश में 50.4 मेगावाट का और जैसलमेर, राजस्थान में 47.6 मेगावाट का पवन विद्युत संयंत्र प्रचालन द्वारा 181 मि॰यू॰ पवन ऊर्जा का सृजन किया। वर्ष के दौरान कम्पनी ने निगम कार्यालय में और नालको टाउनशिप भुवनेश्वर में 260 किलोवाट पावर पिक क्षमता के छत-पर सौर विद्युत प्रणाली चालू की। 167 किलो एकक सौर ऊर्जा का वर्ष के दौरान सृजन हुआ।