Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

वित्त वर्ष 2021 के दूसरे तिमाही में नालको को ₹ 107 करोड़ की शुद्ध आय

calender11/11/2020
Nalco-Bhavan

भुवनेश्वर, 11.11.2020: चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक माहौल के बावजूद नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने वित्त वर्ष 2021 के दूसरे तिमाही में ₹ 107.45 करोड़ का शुद्ध आय अर्जित किया। तिमाही के दौरान, कंपनी ने ₹ 2375 करोड़ का कारोबार करते हुए वित्त वर्ष 2021 के पहले तिमाही की तुलना में 72% की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2021 के प्रथम तिमाही के दौरान कंपनी नें ₹ 1381 करोड़ का कारोबार किया था।

छमाही आधार पर वित्त वर्ष 2020 में ₹ 70 करोड़ शुद्ध आय की तुलना में वित्त वर्ष 2021 के इसी अवधि में शुद्ध आय ₹ 124 करोड़ रहा।

उत्पादन की दृष्टि से, कंपनी ने 17.04 लाख टन बॉक्साइट उत्पादन तथा 4.87 लाख टन एल्यूमिना हाइड्रेट का उत्पादन किया, जबकि धातु उत्पादन 1.06 लाख टन किया गया।

तिमाही के दौरान, देश के अग्रणी एल्यूमिना तथा एल्यूमिनियम के उत्पादक एवं निर्यातक ने पिछले वर्ष में इसी अवधि के दौरान कुल 16,305 मे.ट. एल्यूमिनियम निर्यात की तुलना में 58,574 मे.ट. एल्यूमिनियम का निर्यात करते हुए ठोस वृद्धि दर्ज की। दूसरे तिमाही के दौरान कुल एल्यूमिना बिक्री 285,718 मे.ट. रहा।

वित्त वर्ष 2021 के पहले छमाही के दौरान, कंपनी ने पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान किए गए 30561 मे.ट. एल्यूमिनियम निर्यात में तीन गुना वृद्धि दर्ज करते हुए 93730 मे.ट. का एल्यूमिनियम निर्यात किया।