press release

श्री अंशुमान दास सी.आई.आई. (ओड़िशा) के अध्यक्ष निर्वाचित

calender22/02/2014

भुवनेश्वर, 22/02/2014: आज भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय उद्योग महासंघ (सी.आी.आई.) की ओड़िशा शाखा की वार्षिक साधारण बैठक में नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास सर्व-सम्मति से सी.आई.आई., ओड़िशा शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

श्री दास ने श्री एम॰के॰ गुप्त के बाद, उद्योगों की शीर्ष संस्था के अध्यक्ष का पदभार संभाला है।

आर.ई.सी., राउरकेला (अब राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) से एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्रीधारी श्री दास ने हल्ल विश्वविद्यालय, यू॰के॰ से एक ब्रिटिश काउन्सिल छात्रवृत्ति सहित एम.बी.ए. की डिग्री हासिल की थी। श्री दास ने हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से अपनी आजीविका की शुरूआत की थी और तत्पश्चात् 1982 में नालको में योग किया था और नालको में अनेक क्षमताओं का कार्यभार सम्भाला। एल्युमिनियम उद्योग के साथ अपनी तीन दशकों से अधिक की दीर्घ पेशेवर सम्बद्धता के साथ श्री दास उद्योग-मंडलों में सुप्रसिद्ध हस्ती हैं।