07/01/2026

भुवनेश्वर, 07/01/2026: श्री अनिल कुमार सिंह ने भारत सरकार के खान मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न कंपनी, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के निदेशक (वाणिज्य) का पदभार ग्रहण किया। निदेशक (वाणिज्य) के रूप में वर्तमान नियुक्ति से पूर्व, श्री सिंह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल), जो कि खान मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, में महाप्रबंधक (सामग्री एवं अनुबंध) तथा प्रभारी-मानव संसाधन के रूप में कार्यरत थे।
श्री सिंह को धातु उद्योग के वाणिज्यिक क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का उल्लेखनीय कार्य अनुभव प्राप्त है। उन्होंने वर्ष 1990 में बीआईटी सिंदरी से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जीडीएमएम, एमबीए (सामग्री प्रबंधन) तथा पीजीडीसीए की डिग्रियां भी अर्जित की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), विशाखापट्टनम में सामग्री प्रबंधन प्रभाग से की।
श्री सिंह की रणनीतिक दृष्टि और गहन उद्योग विशेषज्ञता एचसीएल के महत्वाकांक्षी विस्तार लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण रही है। एचसीएल में, वे कंपनी के उत्पादों के विपणन, नीतियों के निर्माण, प्रमुख सामग्री, सेवा एवं कार्य अनुबंधों की रणनीति एवं प्रबंधन, भंडारण एवं हैंडलिंग तथा कंपनी के उत्पाद अर्थात् तांबा संकेन्द्र (कॉपर कंसन्ट्रेट) के गुणवत्ता नियंत्रण के लिए उत्तरदायी थे।
श्री सिंह के पास सामग्री प्रबंधन और विपणन के क्षेत्रों में विशिष्ट एवं बहुआयामी अनुभव है। आरआईएनएल और एचसीएल में प्रमुख पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने सामग्री प्रबंधन एवं विपणन दोनों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। इन संस्थानों में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने फ्रंटलाइन संचालन के साथ-साथ नेतृत्व कौशल में भी दक्षता सिद्ध की। उनकी व्यापक विशेषज्ञता में सामग्री प्रबंधन, खानों के लिए प्रमुख एमडीओ अनुबंधों का अंतिमकरण, तथा संगठनों के कॉरपोरेट कार्यालयों में विपणन एवं अनुबंध कार्य शामिल हैं। वे जीईएम के माध्यम से अधिकतम खरीद सुनिश्चित करने, एमएसएमई लक्ष्यों की प्राप्ति तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नीतियों के निर्माण में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
श्री सिंह को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए, नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि उनका अनुभव नालको के वाणिज्यिक संचालन को और सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि निदेशक (वाणिज्य) के रूप में श्री सिंह के जुड़ने से नाल्को का निदेशक मंडल और अधिक मजबूत हुआ है।