You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedअनुगुळ/भुवनेश्वर, 20.10.2021: श्री आलोक टंडन, भा.प्र.से., सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार ने अनुगुळ में आज नालको के लीन स्लरी परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना से नवरत्न कंपनी के व्यापार उत्कृष्टता एवं बेहतरीन पर्यावरण प्रबंधन तथा प्रदूषण नियंत्रण प्रयास की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी स्थापित हुआ।
लीन स्लरी परियोजना के पूरा होने से कंपनी के ग्रहीत विद्युत संयंत्र (सीपीपी) से उत्पन्न होने वाले राख के 100% प्रयोग को सुनिश्चित किया जाएगा और पर्यावरण-हितैषी एवं संधारणीय परिचालन के प्रतिबद्धता की ओर भी यह एक बड़ा कदम साबित होगा।
श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको के साथ श्री आलोक टंडन ने नालको, अनुगुळ के प्रद्रावक एवं ग्रहीत विद्युत संयंत्र का दौरा किया एवं आपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए नालको द्वारा किये जाने वाले प्रयास तथा वर्तमान व्यावसायिक चुनौतियों के बीच लगातार नई ऊँचाइयों को प्राप्त करने के लिए इसकी प्रशंसा भी की। केंद्रीय खान सचिव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी संबोधित किया एवं उत्पादन तथा उत्पादकता के लिए अपने जोश को बनाए रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित भी किया।