Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

श्री एन॰आर॰ महान्ति को नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

calender01/05/2015

भुवनेश्वर, 01/05/2015: नवरत्न् कें.सा.क्षे.उ., नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) के निदेशक (परियोजनाएँ एवं तकनीकी) श्री एन॰आर॰ महान्ति को श्री अंशुमान दास की सेवा-निवृत्ति के पश्चात् 1 मई, 2015 से कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

श्री महान्ति ने एन.आई.टी. राउरकेला से 1980 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.एससी. इंजी. (आनर्स) की स्नातक डिग्री हासिल की थी और सम्बलपुर विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ स्नातक के रूप में पुरस्कृत हुए थे। श्री महान्ति ने अपनी आजीविका की शुरूआत लार्सेन एंड टुब्रो से की थी और 1986 में नालको में योग करने से पूर्व बालको में कार्यरत थे। श्री महान्ति का एल्यूमिनियम उद्योग में 33 वर्षों से अधिक का गहन और वैविध्यपूर्ण अनुभव है। श्री महान्ति ने कम्पनी के प्रद्रावक संयंत्र और निगम कार्यालय में विविध क्षमताओं में कार्य किया है। उन्होंने कम्पनी की संकल्पना और ध्येय योजना के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही, विभिन्न विकासोन्मुखी हरित-क्षेत्र परियोजनाओं तथा धूसरक्षेत्र परियोजनाओं की पहल की है और गण्डीकोटा, आन्ध्र प्रदेश और जैसलमेर, राजस्थान में पवन ऊर्जा परियोजनाएँ चालू करने के साथ नालको को “हरित ऊर्जा” में आगे बढ़ाने हेतु सफलतापूर्वक संचालन किया है।

वे इण्डियन इन्स्टीच्यूट ऑफा मेटल्स के आजीवन सदस्य, इन्स्टीच्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सदस्य हैं और अपने पेशेवर कार्यकाल भर में अनेक पुरस्कार एवं मान्यताओं से सम्मानित हुए हैं।