You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
06/01/2014

भुवनेश्वर, 06/01/2014 : श्री के॰सी॰ सामल ने 3 जनवरी, 2014 को नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) में निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाल लिया है। इसके पहले, वे कम्पनी में कार्यपालक निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे।
इन्स्टीच्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउण्टेण्ट्स ऑफ इण्डिया के एक सदस्य, श्री सामल को कोषागार क्रियाकलापों, विदेशी मुद्रा प्रबन्धन, निगम लेखा, बजटिंग और नियन्त्रण आदि विभिन्न वित्तीय क्षेत्रों का व्यापक अनुभव है।
वित्त विभागों के वृहद-स्तरीय कम्प्यूटरीकरण, विदेशी मुद्रा प्रबन्धन, विदेशी मुद्रा विवरणों के विरुद्ध जोखिम प्रबन्धन के प्रचलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक्स.आई.एम.बी., उत्कल विश्वविद्यालय, के.आई.आई.टी., आई.सी.ए.आई. जैसे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अतिथि संकाय के रूप में भी वे जुड़े रहे हैं।
संयुक्त उद्यम कम्पनी – अनुगुळ एल्युमिनियम पार्क लि॰ और ए.पी.सी.आई.एल.-नालको विद्युत कम्पनी लि॰ के निदेशक-मंडल में वे नालको का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के समझौता ज्ञापन प्रणाली की संस्थापना का एक अंग रहे थे।