You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 01/02/2023: सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में 01 फरवरी 2023 को श्री पंकज कुमार शर्मा ने निदेशक (उत्पादन) के रूप में पदभार ग्रहण किया। नए कार्यभार को ग्रहण करने से पूर्व, श्री शर्मा एनएमडीसी के वैश्विक अन्वेषण केंद्र, रायपुर में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। साथ ही वे संयुक्त उद्यम कंपनी एनएमडीसी-सीएमडीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक श्री शर्मा ने 1992 में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनएमडीसी से अपने कैरियर की शुरूआत की। उनके पास ओपन कास्ट माइनिंग उद्योग के सभी पहलुओं में काम करने का एक विविध और समृद्ध अनुभव है। इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न लोक उद्यम, एनएमडीसी के साथ 30 से अधिक वर्षों के अपने सेवाकाल के दौरान, उन्होंने विविध प्रमुख पदों पर चुनौतीपूर्ण कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको ने निदेशक (उत्पादन) का पद ग्रहण करने पर श्री शर्मा को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके शामिल होने से नालको बोर्ड और भी सुदृढ़ होगा।