श्री रमेश चंद्र जोशी, ने नालको के निदेशक (वित्त) का कार्यभार ग्रहण किया।

श्री रमेश चंद्र जोशी, ने नालको के निदेशक (वित्त) का कार्यभार ग्रहण किया।

calender04/02/2022
Dir (Fin) NALCO

04.02.22: श्री रमेश चंद्र जोशी, ने खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन, नवरत्न लोक उद्यम नालको के निदेशक (वित्त) के रूप में दिनांक- 04.02.2022 को कार्यभार ग्रहण किया।

श्री जोशी एक अनुभवी वित्त प्रोफेशनल हैं। श्री जोशी को वित्त के विभिन्न क्षेत्र के अंतर्गत 32 वर्षों का गहन अनुभव प्राप्त है, जिसमें से 27 वर्ष के अनुभव में नालको के प्रमुख वित्त क्षेत्रों, संविदा और विनियामक विषय शामिल हैं। आप नालको और इडकोल(आईडीसीओएल) के संयुक्त उद्यम, मैं. अनुगुळ एल्यूमिनियम पार्क प्रा. लि. के बोर्ड के नामित निदेशक भी हैं।  निदेशक (वित्त) के वर्तमान दायित्व को प्राप्त करने से पहले आप समूह महाप्रबंधक (वित्त) के रूप में कार्यरत थे।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने श्री जोशी को उनके निदेशक(वित्त) का कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी और आपने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि इनके कार्यग्रहण करने के साथ ही नालको का निदेशक मंडल और भी सशक्त हो जाएगा।