Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम व्यापार मेले में नालको को श्रेष्ठ मातृ संयंत्र पुरस्कार मिला

calender14/01/2016

भुवनेश्वर, 14/01/2016 : आज भुवनेश्वर में आयोजित ओड़िशा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन समारोह में नालको, नवरत्‍न कें.सा.क्षे.उ., को श्रेष्ठ मातृ संयंत्र पुरस्कार मिला। कम्पनी की ओर से, श्री अशोक पात्र, कार्यपालक निदेशक (सामग्री) ने, उद्योग मन्त्री श्री देवी प्रसाद मिश्र और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मन्त्री श्री जोगेन्द्र बेहेरा के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया। यह उल्लेखनीय है कि नालको ने 8 से 14 जनवरी तक आयोजित इस व्यापार मेले में भाग लिया और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से खरीदे जानेवाले विभिन्न सामानों का प्रदर्शन करने के लिए तथा कम्पनी के द्वारा अपने प्रचालनों के आसपास छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की जा रही गई विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करने के लिए अपना स्टॉल लगाया।