भुवनेश्वर/पुरी, 21/06/2025: स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, नालकों ने पुरी स्थित महात्मा गांधी पार्क के हरित वातावरण में ‘प्रकृति योग भूमि’ नामक एक समर्पित योग स्थल विकसित किया है। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इस समर्पित योग स्थल का आज उद्घाटन नालकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा डॉ. तपस कुमार पटनायक, निदेशक (मानव संसाधन) की उपस्थिति में किया गया। यह नालकों की समाज मे स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नालकों द्वारा विकसित महात्मा गांधी पार्क, पुरी में पहले से ही युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जॉगिंग, प्रातःकालीन भ्रमण और सायंकालीन सैर हेतु एक लोकप्रिय गंतव्य बन चुका है। ‘प्रकृति योग भूमि’ के समावेश को नियमित आगंतुकों ने हर्षपूर्वक स्वीकार किया है। उन्होंने शांत और प्राकृतिक वातावरण में योगाभ्यास को अपनी स्वस्थ जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रशंसा व्यक्त की है।
‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के अनुरूप, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पार्क परिसर में पौधारोपण भी किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहन मिलेगा और धरती मां के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इससे पूर्व, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में नालकों के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से योग के इस राष्ट्रीय उत्सव में भाग लिया। कंपनी के निगमित मुख्यालय भुवनेश्वर समेत ऑपरेटिंग यूनिट्स — अंगुल स्थित स्मेल्टर एवं पावर कॉम्प्लेक्स, तथा दमनजोड़ी स्थित माइंस एवं रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में सामूहिक योग शिविरों का आयोजन किया गया। नालकों के देशभर के क्षेत्रीय कार्यालयों एवं विशाखापटनम पोर्ट सुविधाओं पर भी योग सत्र आयोजित किए गए। इन शिविरों में 3,000 से अधिक योग प्रेमियों, जिनमें कर्मचारी, उनके परिवारजन, सीआईएसएफ कर्मी, छात्र-छात्राएँ एवं सहयोगी शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न आसनों का अभ्यास किया एवं अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया। इस प्रकार नालकों ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया।