नालको ने अपने 100% पॉट का परिचालन पूर्ण किया; अनुगुळ के प्रद्रावक संयंत्र के सभी 960 पॉट में परिचालन प्रारम्भ

calender12/01/2022
960th Pot Operationalisation
Meeting-of-Bhubaneswar-Town2

भुवनेश्वर, 12.01.22: भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने एल्यूमिनियम प्रद्रावण में एक और मील का पत्थर हासिल किया है। कंपनी ने अनुगुळ ओड़िशा में स्थित अपने मौजूदा प्रद्रावक संयंत्र के सभी 960 पॉट्स को सफलतापूर्वक परिचालित कर दिया है। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको ने 12 जनवरी को नालको के निगम कार्यालय, भुवनेश्वर से आभासी माध्यम से पॉट को स्विच ऑन करके 960वें पॉट का औपचारिक रूप से परिचालन प्रारम्भ किया। पिछले 41 वर्षों की अपनी यात्रा के दौरान, कंपनी ने आखिरकार एल्यूमिनियम प्रद्रावक संयंत्र के100% पॉट के संचालन का लक्ष्य हासिल किया।

इसे एक अद्भुत क्षण बताते हुए, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस सपने को साकार करने के लिए कठिन समय के दौरान अथक प्रयास करने हेतु नालको टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी हितधारकों को उनके समर्थन के लिए बधाई दी, जिससे नालको को मजबूती से आगे बढ़ने में मदद मिली, साथ ही सभी पॉटलाइनों के शत-प्रतिशत परिचालन के साथ कंपनी की और सफलता की कामना की। श्री पात्र ने इस सफलता का श्रेय प्रबंधन की रणनीतिक योजना तथा पहल के साथ-साथ कर्मचारियों और कामगारों के मजबूत अनुशासन, दृढ़ संकल्प और समर्पण को दिया। इस अवसर पर श्री राधाश्याम महापात्र, निदेशक (मानव संसाधन), श्री मनसा प्रसाद मिश्रा, निदेशक (परियोजना व तकनीकी), श्री बिजय कुमार दास, निदेशक (उत्पादन) के साथ-साथ विभिन्न यूनियनों और संघों के प्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यपालक उपस्थित रहे।