You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedश्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, आज भुवनेश्वर में 19वें अखिल ओड़िशा गुणवत्ता मण्डल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए।
भुवनेश्वर, 23/04/2014: 19वें अखिल ओड़िशा गुणवत्ता मण्डल सम्मेलन का आज नालको नगर, भुवनेश्वर में उद्घाटन संपन्न हुआ। श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई और सम्मेलन का उद्घाटन किया। श्री एस॰एस॰ महापात्र, निदेशक (उत्पादन) और श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) भी इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही, सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य) और श्री एस॰के॰ दाश, कार्यपालक निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), नालको, भी इस अवसर पर उपस्थित थे। आरम्भ में, श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, कार्यपालक निदेशक(उत्पादन), नालको, ने स्वागत भाषण दिया। इस वर्ष के सम्मेलन की मूल विषय-वस्तु है “गुणवत्ता की दौड़ में, कोई अन्तिम रेखा नहीं है”। इसमें नालको, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, एन.टी.पी.सी., भारतीय इस्पात प्राधिकरण आदि सहित 22 संगठनों से 29 गुणवत्ता मंडलों और 5 सम्पूर्ण उत्पादक अनुरक्षण दलों को मिलाकर कुल 34 दल भाग ले रहे हैं। इस दो दिवसीय सम्मेलन में प्रतिभागी दल अपने अपने मामला अध्ययन उपस्थापित करेंगे। यह उल्लेखनीय है कि, ओड़िशा में गुणवत्ता मण्डल अभियान को फैलाने के उद्देश्य से तथा राज्य में प्रचालित श्रेष्ठ गुणवत्ता मण्डलों तथा सम्पूर्ण उत्पादक अनुरक्षण मण्डलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता हेतु एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नालको द्वारा 1996 से हर वर्ष इस गुणवत्ता मण्डल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, भुवनेश्वर में से अप्रैल 23 व 24 को आयोजित 19वें अखिल ओड़िशा गुणवत्ता मण्डल सम्म्लेन में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए।