Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

25वाँ संस्थापना समारोह – नालको के निदेशक एस॰सी॰ पाढ़ी, मन्दिर नगरी के रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष

calender28/09/2015

25th Installation Ceremony

भुवनेश्वर: 28/09/2015:  रोटेरिएन श्यामा चरण पाढ़ी, नालको के निदेशक (मानव संसाधन ने नालकोनगर, भुवनेश्वर में कल आयोजित क्लब के 25वें संस्थापना समारोह में 2015-16 वर्ष के लिए मन्दिर नगरी, भुवनेश्वर के रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष का पदभार सम्भाला। श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, ने मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापना समारोह की शोभा बढ़ाई और विश्वभर में रोटरी क्लबों द्वारा की जा रही महान् सेवाओं के लिए भारी प्रशंसा की। श्री तपन कुमार चान्द द्वारा ‘धौली’ शीर्षक की एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर अन्य प्रमुख व्यक्तियों में, रोटेरिएन एस.के॰ टमोटिया, रोटेरिएन सत्यजीत दलाई, सचिव (2015-16), रोटेरिएन सीमाञ्चल महारणा, क्लब के पूर्व-अध्यक्ष उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।