Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

75वां गणतंत्र दिवस समारोह: नालको के सीएमडी ने दामनजोड़ी स्थित खान एवं परिशोधन संकुल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

calender26/01/2024
Republic Day_1
Republic Day_2
Republic Day_3

कोरापुट/भुवनेश्वर, 27.01.2024: खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ लोक उद्यम नालको के कॉर्पोरेट कार्यालय,उत्पादन इकाइयों एवं अन्य कार्यालयों  में देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। सीएमडी श्री श्रीधर पात्र ने ओडिशा के कोरापुट जिले के दामनजोड़ी में नालको के खान एवं परिशोधन संकुल में तिरंगा फहराया। कर्मचारियों समेत उनके परिवार के सदस्यों, विद्यार्थियों, सुरक्षा कर्मियो एवं परिधीय क्षेत्रों के लोगों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए, श्री पात्र ने प्रत्येक भारतीय से हमारे संविधान के प्राचीन मूल्यों को बनाए रखने एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अह्वान किया।

भुवनेश्वर में कॉर्पोरेट कार्यालय में, भूतपूर्व सीएमडी प्रभारी श्री गदाधर उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।