You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 13.11.19: सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लि (नालको) पुरी को एक स्वच्छ आईकॉनिक स्थल बनाने कि दिशा में अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के लिए सतत कदम उठा रहा है। एल्यूमिनियम क्षेत्र के अग्रणी कंपनी ने आज पांच और पर्यावरण-अनुकूल बैट्री चालित वाहन (बीओवी) तथा पीसीआर मोबाईल वैन पुरी के लोगों के लिए समर्पित किया।
नालको ने निःशुल्क तथा पर्यावरण अनुकूल बैट्रीचालित वाहन परियोजना को आगे बढ़ाते हुए दिव्यांग, बीमार व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए पांच और वाहन जोड़े। ये वाहन पुरी में जगन्नाथ मंदिर तथा जगन्नाथ वल्लभ मठ के बीच में चलाए जाएंगे।
आज विद्युत वाहनों को जोड़ने के साथ, नालको ने अबतक कुल 12 वाहन प्रदान किए। पहले से ही, कंपनी 5 विद्युतचालित वाहन जगन्नाथ वल्लभ मठ तथा जगन्नाथ मंदिर के बीच में चला रही है तथा दो विद्युत चालित वाहन पर्यटकों तथा तीर्थयात्रियों के लाभ के लिए पुरी स्टेशन पर चलाए जा रहे हैं। नालको द्वारा यह नवीनतम उत्कृष्ट पहल पुरी में लाखों तीर्थयात्रियों तथा पर्यटकों की समस्या का समाधान तथा सहजतापूर्वक आवागमन में सहायता करेगी।
बैट्रीचालित वाहन आरंभ करने के अतिरिक्त, एक पूर्णतया सुविधा युक्त पीसीआर वैन पुरी की पुलिस को प्रदान की गई, जो संपर्कता तथा प्रतिक्रिया समय में सुधार करने में उनकी सहायता करेगी।
वाहनों को डॉ. के राजेश्वर राव, अतिरिक्त सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको तथा नालको के सभी निदेशकों के साथ पुरी के नागरिकों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।