Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

एन.आई.पी.एम., उत्कल शाखा ने 40वाँ स्थापना दिवस मानाया

calender16/03/2019
NIPM-Utkal-Chapter-Celebrates-40th-Foundation-Day-1

भुवनेश्वर, 16th मार्च 2019: नालकोनगर, भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल इंस्टीच्युट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एन.आई.पी.एम.), उत्कल शाखा के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र से मानव संसाधन विशेषज्ञों ने मानव संसाधन पेशे में व्यापक विषयों, मामला-अध्ययनों, चुनौतियों और नवीनतम रुझानों पर चर्चा और विचार-विमर्श किया।

यह कार्यक्रम नालको के मानव संशाधन निदेशक श्री बसंत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया तथा इसमें उद्योगों के दिग्गज, एनआईपीएम के सदस्य, विभिन्न औद्योगिक संगठन, मानव संसाधन पेशेवरों तथा शैक्षणिक संस्थानों से पूर्व अध्यक्ष-सह प्रबंध-निदेशक एवं निदेशकों, सेवारत निदेशकों और महाप्रबंधकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर, एन.एल.सी.आई.एल. के पूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. सरत कुमार आचार्य मुख्य अतिथि रहे तथा आई.एम.आई., नई दिल्ली के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार रथ, पूर्व आई.ए.एस., तथा सेल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) श्री हिमांशु शेखर पति एवं एम.सी.एल. के निदेशक सम्मानित अतिथि के रूप में पधारे।

प्रख्यात वक्ताओं ने मानव संसाधन पेशेवरों के समक्ष आने वाली चुनौतियों तथा विश्व के परिदृष्य में मौजूदा परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने गहन अनुभव से हमारे देश के भविष्यकालीन प्रबंधकों को बहुत महत्वपूर्ण गुर प्रदान किए।

एनआईपीएम, उत्कल चैप्टर के मानद सचिव श्री संजय कुमार मिश्र ने सरकारी विभिन्न निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों से उपस्थित मानव संशाधन पेशेवरों, प्रबंधन परामर्शदाताओं, उत्कल विश्वविद्यालय, मधुसूदन इंस्टीच्युट ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट तथा गांधी इंस्टीच्युट फॉर टेक्नोलॉजी के संकाय एवं विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर, उत्कल शाखा द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका “पर्सनल फोकस” का नवीनतम संस्करण भी प्रकाशित किया गया। चैप्टर के उपाध्यक्ष डॉ. संतोष त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का सुचारु समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु दास ने किया।