Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको टाउनशिप, अनुगुळ में श्री जगन्नाथ महोत्सव आयोजित

calender26/03/2019
128th Birth Anniversary of Dr. Ambedkar celebrated at NALCO

भुवनेश्वर, 26th मार्च 2019 : अनुगुळ के नालकोनगर टाउनशिप में श्री जगन्नाथ मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर गत 25 मार्च से 6 दिवसीय श्री जगन्नाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह का उद्घाटन पुरी के महाराजा दिब्यसिंह देव किया तथा नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।

नालकोनगर मंदिर समिति, अनुगुळ द्वारा श्री जगन्नाथ संस्कृति परिषद के सहयोग से इस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से भारी संख्या में भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने भाग लिया।

इस अवसर पर महाराजा दिब्यसिंह ने स्थायी शांति और सुख के लिए भौतिक उपलब्धियों के साथ साथ आध्यात्मिक विकास करने पर जोर दिया। डॉ. चान्द ने व्यापक रूप से दलितों के उत्थान और सामाजिक कल्याण के प्रति ध्यान केंद्रित करने की विशेषता के साथ भगवान जगन्नाथ संस्कृति का महत्व प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि नालको समावेशी विकास और सामाजिक कल्याण के लिए जगन्नाथ संस्कृति के मूल सिद्धांतों से प्रेरित है, और लोगों की भलाई के लिए जनकल्याण और निगम सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों को संचालित कर रहा है, और इसी से नालको को वर्तमान सफलता प्राप्त करने में मदद मिली है।

स्वामी माधवानंद सरस्वती महाराज, आचार्य चिन्मय मिशन, रांची ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया। जगन्नाथ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष श्री गोपीनाथ महांति, उपाध्यक्ष पीतवास राउतराय भी समारोह में उपस्थित थे। राधावल्लभ मठ, पुरी के महंत रामकृष्ण दास महाराज, नालको के कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत) श्री राजकिशोर मिश्र तथा महाप्रबंधक (प्रद्रावक) मानस प्रसाद मिश्र इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।