Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको टाउनशिप, दामनजोड़ी में श्रीजगन्नाथ महोत्सव आरंभ

calender13/03/2019
Shri-Jagannath-Mohatsav-begins-at-Nalco-township-at-Damanjodi-1

भुवनेश्वर, 13th मार्च 2019 : नालको, दामनजोड़ी में श्री जगन्नाथ मंदिर के वार्षिकोत्सव के हिस्से के तौर पर मंदिर परिसर के सेक्टर एक में पाँच दिवसीय श्रीजगन्नाथ महोत्सव आरंभ हुआ है। नालकोनगर मंदिर कमिटी, दामनजोड़ी की ओर से श्रीजगन्नाथ सांस्कृतिक परिषद के सहयोग से यह समारोह आयोजित हो रहा है। इसमें पूरे राज्य से, विशेषकर दक्षिण और पश्चिम ओड़िशा से भारी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में गजपति महाराज दिव्यसिंह देव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पुरी गोपालवल्लभ मठ के रामचंद्र दास और चिन्मय मिशन, रांची के आचार्य स्वामी माधवानंद सरस्वती सम्मानित अतिथि थे। प्रख्यात वक्ता महोत्सव के दौरान नियमित अध्यात्मिक प्रवचन के माध्यम से आगंतुकों को श्रीजगन्नाथ संस्कृति और परंपरा से जुड़ी विभिन्न नीतियों के बारे में अवगत करा रहे हैं। गजपति महाराज दिव्यसिंह देव द्वारा रचित पुस्तक “ट्रेडिशन ऑफ लॉर्ड जगन्नाथ” और नालको मंदिर प्रबंधन कमिटी, दामनजोड़ी की एक पुस्तक “अमृतवाणी” का विमोचन उद्घाटन समारोह में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अन्य महानुभावों में कार्यपालक निदेशक (खान एवं परिशोधक) श्री आर.एस. दास, नालकोनगर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्री रामचंद्र त्रिपाठी और पदाधिकारी श्री आर.एन. उपाध्याय और श्री एस.एस. साहू प्रमुख हैं।