Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको के प्रमुख की माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात

calender08/02/2016

भुवनेश्वर, 08/02/2016: हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मन्दिर नगरी भुवनेश्वर के दौरे के दौरान राज भवन, भुवनेश्वर में, भुवनेश्वर स्थित सभी उद्योगों तथा नालको की ओर से श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अपने द्वारा लिखित एक पुस्तक “एल्यूमिनियम : महत्वपूर्ण धातु” भी माननीय प्रधानमंत्री को भेंट की। इसके पूर्व इस पुस्तक का विमोचन केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त, भारत सरकार द्वारा 6 जनवरी, 2016 को किया गया था।

इस पुस्तक की समीक्षा डॉ॰ अब्राहम कोशी, प्रोफेसर, भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आई.आई.एम.), अहमदाबाद द्वारा की गई है। उन्होंने इस पुस्तक का वर्णन, बॉक्साइट खनन से रोलिंग, ढलाई और उच्च उपयोग के उत्पाद बनाने तक एल्यूमिनियम की समग्र मूल्य शृंखला से सम्बन्धित सूचनाओं की कुंजी के लिए “वन स्टॉप शॉप” के रूप में किया है। यह पुस्तक प्राथमिक रूप से एल्यूमिनियम क्षेत्र में रुचि रखनेवाले अग्रवर्ती मोर्चे के अभियन्ताओं, पेशेवरों, अध्येताओं और बुद्धिजीवियों के लिए है। साथ ही, उस पुस्तक का प्रमुख उद्देश्य एल्यूमिनियम का रणनीतिक उपयोग को बढ़ावा देना तथा हरित अभियान को आगे बढ़ाना है। स्मार्ट शहरों के आने के मद्देनजर लेखक स्मार्ट शहरों को हरित शहर बनाने के लिए एल्यूमिनियम के व्यापक उपयोग करने, ढुलाई क्षमता को 3 गुना बढ़ाने के लिए वैगनों में एल्यूमिनियम का उपयोग करने, भोज्य, पेय एवं पैकेजिंग क्षेत्र में, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक व परिवहन क्षेत्रों आदि में एल्यूमिनियम के व्यापक उपयोग करने की वकालत करते हैं, ताकि एल्यूमिनियम की प्रति व्यक्ति खपत को एक निर्णयात्मक प्रवर्धन दिया जा सके जो कि भूमण्डलीय 8 कि.ग्रा के मुकाबने भारत में सिर्फ 2 कि.ग्रा है। लेखक द्वारा समय की बाधा के बावजूद इस पुस्तक का प्रकाशन करने हेतु किए गए प्रयास की माननीय प्रधानमंत्री ने काफी सराहना की। यह उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि यह नवरत्‍न कें.सा.क्षे.उ. देश की एक अग्रणी विदेशी मुद्रा अर्जन करनेवाली कंपनी है जिसने हाल ही में संधारणीय विकास विकसित के लिए एक नया व्यवसाय प्रतिमान (एनबीएम) विकसित किया है। कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक के रूप कार्यभार सम्भालने के बाद, श्री चान्द ने नालको के छवि-निर्माण, निवेश योजनाओं, कोयला एवं बॉक्साइट खानों के अधिग्रहण में एक शानदार भूमिका निभाई है।