You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
भुवनेश्वर, 14/11/2015: इन्स्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड इन्फोर्मेशन साईन्सेस (आई.एम.आई.एस.), भुवनेश्वर, स्थित एक प्रमुख बिजनेस-स्कूल ने एक राष्ट्रीय बी-स्कूल सम्मेलन का आयोजन किया। श्री संजय कुमार दास बर्मा, माननीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण, रोजगार और तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार), ओड़िशा सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में और श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने मुख्य वक्ता के रूप में इस समारोह की शोभा बढ़ाई। देश के विभिन्न संस्थानों से आए बी-स्कूलों के विद्यार्थियों को अपने सारगर्भित भाषण में, श्री चान्द ने आकलन करते हुए कहा कि आर्थिक गिरावट का वर्तमान दौर 2017-18 तक थम जाएगा और इसके पश्चात व्यवसाय में उत्कर्ष का चक्र आएगा। उद्योगों और संस्थानों को आनेवाले औद्योगिक उत्थान का लाभ उठाने के लिए योजना बनाकर प्रस्तुति करनी चाहिए।
अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने यह भी सूचित किया कि नालको ओड़िशा राज्य में ₹30,000 करोड़ के निवेश के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए रूपरेखा विकसित कर चुकी है, जहाँ बॉक्साइट खनन से लेकर एल्यूमिनियम-निर्माण तक इसकी समग्र मूल्य-शृंखला अवस्थित है। उन्होंने व्यावसायिक स्कूलों का आह्वान किया कि वे उद्योगों के साथ सम्पर्क बढ़ाकर भूमण्डलीय स्तर के मानकों को पूरा करने के लिए आगे कदम बढ़ाएँ। “हमें ओड़िशा के बी-स्कूलों से विश्व-श्रेणी की शिक्षा और विश्व-श्रेणी के प्रबन्धकों के प्रस्ताव दिए जाने की आवश्यकता है” श्री चान्द ने आगे कहा। इस अवसर पर, आई.एम.आई.एस. प्रबन्धन और माननीय मन्त्री श्री संजय कुमार दास बर्मा ने राज्य में उद्योगों के विकास और व्यावसायिक शिक्षा के विकास की दिशा में पहलकदमी के लिए श्री चान्द का अभिनन्दन किया। अन्य प्रमुख व्यक्तियों में, श्री एच.के. पटनायक, महानिदेशक, श्री के.के॰ बेउरिया, सलाहकारr और डॉ॰ उषा कामिल्ला, निदेशक, आई.एम.आई.एस. भी उपस्थित थे.