Press Release

नालको ओड़िशा की छवि उज्ज्वल करना सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध 17 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

calender05/01/2016

भुवनेश्वर, 05/01/2016: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्‍न कें.सा.क्षे.उ. द्वारा 7 जनवरी को भुवनेश्वर में कम्पनी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान 17 युवा प्रतिभाओं का अभिनन्दन किया जाएगा। श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, ने इन प्रतिभाओं को बधाई दी और सूचित किया कि यह एल्यूमिनियम वृहद् उदीयमान प्रतिभाओं को मान्यता देने और जीवन के विभिन्न चरणों में सहयोग करने सहित अनेक उपायों से ओड़िशा की छवि को उज्ज्वल करने के लिए वचनबद्ध है। नालको केवल इन प्रतिभाओं का सम्मान ही नहीं करेगी, बल्कि पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बढ़ावा देना जारी रखेगी।

नालको निम्नलिखित 

व्यक्तियों को उनके अनुकरणीय कौशल के लिए सम्मानित करेगी: अनन्या श्रीतम नन्द (कनिष्ठ इण्डियन आईडल उपाधि विजेता), ऋतुराज महान्ति (भारत की रॉ स्टार उपाधि विजेता), दुती चान्द (तेज धाविका), साईना सालोनिका (शतरंज खिलाड़ी), ललिता प्रसीदा श्रीपाद श्रीसाई (गूगल विज्ञान मेले में सामुदायिक प्रभाव पुरस्कार विजेता), जोगव्यास भोई (पर्वतारोही), जमुनामणि सिंह (आशा कार्यकर्ता जिनकी प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में प्रशंसा की गई), विजय विश्वाल (कलाकार, जिनकी प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में प्रशंसा की गई), राजेश मेहेर एवं सूरज मेहेर (वृहत्तम टीवी रिमोट कंट्रोल के लिए गिनीज विश्व रिकार्ड धारी), जीतेन्द्र कुमार बिश्वाल (फिल्म द डिजायर के विसक्षम अभिनेता), शिवानन्द सेठी, (कलाकार, विश्व खाद्य कार्यक्रम की बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता), लिप्सा प्रधान (राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान पुरस्कार विजेता), श्रीकान्त साहु (राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम हुए) और लोक-कलाकार विष्णु चरण सास्मल, विक्रम कुमार साहू और ज्ञान रञ्जन महान्ति।

श्रीमती सुस्मिता दास, सुप्रसिद्ध गायिका को विसक्षम बच्चों को गीत-संगीत के माध्यम से लोकप्रिय बनाने हेतु उनके योगदान के लिए विशेष मान्यता प्रदान की जाएगी।

इन व्यक्तियों का नालको के 36वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान 7 जनवरी को भुवनेश्वर में, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री महोदय के कर-कमलों से श्री जुएल ओराम, केन्द्रीय आदिवासी मामलों के मन्त्री, श्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मन्त्री, श्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), इस्पात एवं खान, श्रम एवं कर्मचारी’ राज्य बीमा, ओड़िशा सरकार, श्री बलविन्दर कुमार, सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार, सांसद डॉ॰ प्रसन्न कुमार पाटसाणी, श्री तथागत शतपथी, श्री नागेन्द्र कुमार प्रधान, और श्री झिना हिकाका की उपस्थिति में अभिनन्दन किया जाएगा।