नालको के पंचपटमाली बॉक्साइट खान को प्रदूषण नियंत्रण उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ

calender16/09/2021
NALCO-CMD-with-Award
Awarded-by-Hon'ble-Minister

भुवनेश्वर, 16.09.2021: नालको के पंचपटमाली बॉक्साइट खान को प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण उपायों और ध्वनि पर्यावरण प्रबंधन व्यवस्थाओं के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओड़िशा द्वारा प्रतिष्ठित प्रदूषण नियंत्रण उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।

भुवनेश्वर में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओड़िशा में आयोजित एक समारोह में, श्री बिक्रम केशरी अरुखा, माननीय वन और पर्यावरण एवं संसदीय कार्य मंत्री, ओड़िशा सरकार ने खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उद्यम, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) की खान टीम को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको ने खान टीम को बधाई दी और प्रभावी पर्यावरण प्रबंधन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। श्री पात्र ने कहा, ”नालको ने हमेशा प्रभावी पर्यावरण प्रबंधन में उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रयास किया है। यह पुरस्कार नालको के कर्मचारियों के समर्पण का प्रमाण है, जो सर्वोत्तम सतत खनन पद्धतियों का पालन करते हुए निरंतर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।” जल निकासी के माध्यम से शून्य निष्कासन व्यवस्था लागू करने से लेकर, नालको की बॉक्साइट खान ने खनन किए गए क्षेत्रों के समवर्ती सुधार और पुनर्वास को अपनाया है। पंचपटमाली बॉक्साइट खान में अब तक 37 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं, खनन किए गए क्षेत्र में जैव विविधता में सुधार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। नालको विश्व भर में संधारणीय खनन हेतु अपनायी जा रहे अभ्यासों का पालन करता है तथा निरंतर आधार पर पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के क्षेत्र में उन्नत नवीनतम तकनीकी को अपनाता है।