press release

नालको द्वारा पुष्प प्रदर्शनी

calender19/01/2015

भुवनेश्वर, 19/01/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने नालकोनगर, भुवनेश्वर में 17 और 18 जनवरी 2015 को अपनी वार्षिक पुष्प एवं वनस्पति प्रदर्शनी ‘बसन्त पुष्प प्रदर्शनी’ आयोजित की। इस प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों में कुल 12 संस्थाओं और 77 व्यक्तियों ने भाग लिया।

श्री विशाल देव, आई॰ए॰एस॰, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, इडको ने श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, श्री एन.आर॰ महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) और नालको के अन्य वरिष्ठ कार्यपालकों की उपस्थिति में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। समारोप दिवस को, श्रीमती मानसी दास ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई जबकि श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), श्री एस.के॰ दाश, कार्यपालक निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) और श्री अशोक कुमार साहु, कार्यपालक निदेशक (मा॰ व प्र॰) ने महानुभावों के रूप में पधारकर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। संस्थागत संवर्ग में सी॰व्ही॰ रमण इंजीनियरिंग कॉलेज ने विजेता की ट्रॉफी जीती जबकि खुंटिया निवास ने उप-विजेता की ट्राफी जीती। व्यक्तिगत संवर्ग में श्री लक्ष्मी नारायण खुंटिया चैम्पियन हुए जबकि श्रीमती रश्मिरेखा राउत उप-विजेता हुईं।

श्री अमीय पटनायक, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰) और श्री एच॰के॰पाल, सहायक महाप्रबन्धक (बागवानी) ने कार्यक्रम का संचालन किया।