Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको द्वारा 20वाँ अखिल ओड़िशा गुणवत्ता मंडल सम्मेलन का समारोप

calender24/04/2015

20th_All_Odisha_QC_Convention_Concludes

भुवनेश्वर: 24/04/2015:  नालको द्वारा 22 एवं 23 अप्रैल को नालको नगर, भुवनेश्वर में आयोजित 20वें अखिल ओड़िशा गुणवत्ता मण्डल सम्मेलन का समारोप समारोह सम्पन्न हुआ। 1996 से नालको द्वारा इस गुणवत्ता मण्डल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

समारोप दिवस को, श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर विजेता दलों को पुरस्कार प्रदान किए। अपने प्रेरणादायक सम्भाषण में, उन्होंने सभी प्रतिभागी दलों को सलाह दी कि राज्य में गुणवत्ता अभियान को और ऊँचाईयों पर ले जाएँ और ज्ञान के प्रसार के लिए सभी सुधार परियोजनाओं का एक अभिज्ञान बैंक निर्मित करें। प्रो॰ (डॉ॰) सदानन्द साहु, प्रोफेसर, आई॰आई॰टी॰, भुवनेश्वर ने मुख्य भाषण दिया और राज्य में सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबन्ध अभियान को प्रोत्साहित करके नवीकरण की संस्कृति को फैलाने में नालको के प्रयासों की सराहना की।

नालको ट्रॉफी और स्वर्ण फलक एन.टी.पी.सी. टी.एस.टी.पी.एस.-कणिहा के ‘केमस्पिरिट’ गुणवत्ता मण्डल ने जीता जबकि ओसीएल-इण्डिया का ‘संकल्प’ गुणवत्ता मण्डल उप-विजेता बना और रजत फलक जीता। सम्पूर्ण उत्पादक अनुरक्षण मण्डलों में हुई प्रतियोगिता में, टाटा स्टील, जोड़ा का “ईएम-अनब्राको” विजेता घोषित हुआ और स्वर्ण फलक जीता, जबकि बालेश्वर एलोय्ज, बालगोपालपुर का “यूरेका” उप-विजेता हुआ और रजत फलक जीता। टाटा स्पंज आयरन के सम्पूर्ण उत्पादक अनुरक्षण मण्डल “सम्भव”, नालको के गुणवत्ता मण्डल “सीनर्जी”, राउरकेला इस्पात संयंत्र के “संजीवनी” और हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के “क्यूसी-01” सराहनीय कार्य-निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ विश्लेषण, श्रेष्ठ प्रक्रिया ध्यान-केन्द्रण, श्रेष्ठ प्रभावकारिता एवं परिणाम, श्रेष्ठ सीखने का अनुभव और श्रेष्ठ दलीय उपस्थापन के लिए क्रमशः एन.टी.पी.सी.-टी.टी.पी.एस., तालचेर, नालको ग्र.वि.सं. के ‘सारथी’, सेसा स्टर्लाईट के ‘एवेन्जर्स’, टी.आर.एल. क्रोसाकी रिफ्रेक्टरिज के ‘फ्लोरेन्स नाइटिंगल’ और एन.टी.पी.सी.-टी.एस.टी.पी.एस., कणिहा के “लक्ष्मी” गुणवत्ता मण्डलों ने विशेष पुरस्कार जीते।

इसके पूर्व, 22 अप्रैल को श्री एन.आर. महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), नालको ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। कुल मिलाकर, इस सम्मेलन में 16 संगठनों के 26 गुणवत्ता मण्डलों और 5 सम्पूर्ण उत्पादक अनुरक्षण मण्डलों ने भाग लिया और अपने मामला अध्ययन उपस्थापित किए। इस अवसर पर श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), श्री के॰सी॰ सामल, निदेशक(वित्त), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक(उत्पादन) और श्री एस॰के॰ रॉय, कार्यपालक निदेशक(उत्पादन) भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समापन समारोह में, श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) ने भी विजेताओं का अभिनन्दन किया।