You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 26/10/2018: राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा में योग देते हुए, नवरत्न लोक उद्यम, नालको ने आज भुवनेश्वर के झुग्गी बस्ती निवासियों में से 200 से अधिक कूड़ा उठानेवालों को हाथ के दास्ताने, टी- शर्ट, मास्क, ओर्गेनिक साबुन आदि सहित स्वास्थ्य किट प्रदान करके एक नया अभिगम हाथ में लिया। 1000 कूड़ा चुगनेवालों को ऐसी स्वास्थ्य किट प्रदान करने का लक्ष्य है।
डॉ॰ तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, ने नगर की जगन्नाथ कुष्ठ बस्ती, कारगिल बस्ती, पोखरीपुट बस्ती, नीलाद्रि विहार बस्ती, डमणा बस्ती, ईशानेश्वर बस्ती आदि सहित विभिन्न झुग्गी- पट्टी निवासियों को ऐसी व्यक्तिगत स्वास्थ्य किट प्रदान की।
स्वस्थ जीवन यापन के लिए सफाई और स्वच्छता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए डॉ. चान्द ने किसी शहर या नगर में ऐसा कूड़ा उठानेवालों की भूमिका की “स्वच्छता” के अग्रिम मोर्चे के सिपाहियों सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति को सुधारना होगा और उनके कल्याण की सुनिश्चित करने की जरूरत है।
नालको द्वारा सेवा प्रयास फाउण्डेशन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री बी॰के॰ठाकुर, निदेशक (मानव संसाधन), नालको एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवा प्रयास की स्थापक सुश्री लिंकन सुबुद्धि, के साथ नालको के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह उल्लेखनीय है कि यह कंपनी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों के अंश रूप में तथा सफाई पर सचेतनता निर्माण के अपने निरन्तर प्रयासों के अंश रूप में, अपने निगम कार्यालय, भुवनेश्वर तथा देश भर में स्थित अपने उत्पादन एककों एवं कार्यालयों में अनेक गतिविधियाँ चला रही है।
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अधीन नालको ने, आम जनता के उपयोग के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों को 5 लाख कपड़े के थैले वितरित करने की योजना भी बनाई है। इस कंपनी ने “स्वच्छताथोन” नामक एक ऑनलाइन अभियान भी शुरू किया है, जिसके अंतर्गत यह स्वच्छता को बढ़ावा देने और साफ भुवनेश्वर के लिए रणनीतियों को अपनाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों से नवीन विचारों को आमंत्रित कर रही है। इसीप्रकार, स्कूलों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए, नालको ने “स्वच्छ विद्यालय” पुरस्कार संस्थापित किया है।