Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको मुख्यालय में 72वाँ गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित

calender26/01/2021
Republic Day at NALCO (3)
Republic-Day-at-NALCO-(1)
Republic Day at NALCO (5)

भुवनेश्वर, 26.01.2021: नवरत्न लोक उद्यम नालको ने राष्ट्र के साथ 72वां गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने निगम कार्यालय भुवनेश्वर में ध्वज फहराया। कोविड – 19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह समारोह आयोजित किया गया। कंपनी के सोशल मीडिया माध्यम द्वारा इस कार्यक्रम की सीधा प्रसारण भी किया गया।

श्री श्रीधर पात्र, अ.स.प्र.नि. महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि “जब संपूर्ण विश्व लॉकडाउन और शटडाउन के दौर से गुजर रहा था, उस समय नालकोनियन पूरे यत्न के साथ उत्पादन तथा उत्पादकता को अधिकतम बनाए रखने में लगे हुए थे, और परिणाम आप सभी के सम्मुख है। पहले तिमाही के सामान्य लाभ से, हम इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे जोश के साथ वापसी करने के लिए  तैयार हैं। उचित रणनीतिक पहल, कच्चे सामग्री की योजना, प्रचालन सुधार तथा सामूहिक समर्पण के कारण हम सभी कठिनाईयों का सामना करते हुए उभरने में सफल हो सके हैं।” आपने आगे यह भी कहा कि, “मेगा विस्तार और विविधीकरण की मौजूदा योजनाओं की दिशा में बढ़ाए गए कदम नालको को विश्व पटल पर प्रस्तुत करेंगे। इससे नालको भारत सरकार के पहल “आत्मनिर्भर भारत” में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।