press release

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वच्छ विद्यालय अभियान के अधीन नालको की 100% उपलब्धि की सराहना की

calender07/09/2015

भुवनेश्वर: 07/09/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), भारत सरकार, खान मंत्रालय का नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, ने ओड़िशा और आन्ध्र प्रदेश के तीन जिलों में स्कूलों के लिए शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य समय-अनुसूची के अनुसार पूरा कर लिया। नालको द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए, डॉ॰ एस॰सी॰ खुंटिया, सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मा॰सं॰वि॰ मंत्रालय (एम.एच.आर.डी.), भारत सरकार, ने कम्पनी द्वारा “स्वच्छ विद्यालय अभियान के अधीन 100% लक्ष्य उपलब्ध” किए जाने हेतु श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, को बधाई दी। डॉ॰ खुंटिया ने लिखा है “कृपया इस सामाजिक महत्व की पहल की सफलता में योगदान देनेवाले सभी अधिकारियों को मेरी सराहना सम्प्रेषित करें।”

यह उल्लेखनीय है कि मा.सं.वि.मं. द्वारा अनुगुळ, कोरापुट और विशाखापत्तनम् जिलों के 202 स्कूलों में 355 शौचालयों का निर्माण करने के लिए कहा गया था। नालको ने कम्पनी की नि.सा.उ. भुजा, नालको फाउण्डेशन के माध्यम से, निर्धारित समय के अन्दर सफलतापूर्वक यह कार्य पूरा किया।

स्वच्छ विद्यालय अभियान एक दुस्साध्य कार्य था, क्योंकि नालको को आबंटित स्कूलों में अधिकांश ओड़िशा और आन्ध्र प्रदेश के सुदूरवर्ती माओवादी-पीड़ित क्षेत्रों में अवस्थित थे। चूँकि, कुछ स्कूलों तक पहुँचने के लिए कोई सही सड़क नहीं थी, पूर्व-निर्मित शौचालय सिर पर ढोकर नदी-नालों और पहाड़ियों को पार करते हुए पहुँचाए गए।

भारी बाधाओं के बावजूद, नालको ने केवल उपलब्ध समय पर लक्ष्य ही उपलब्ध नहीं किया, किन्तु भी मा.सं.वि.मं. के लक्ष्य के बाद, जमीनी वास्तविकताओं के अनुसार और स्कूल प्राधिकारियों के अनुरोध पर 79 अतिरिक्त शौचालयों का भी निर्माण किया। इसके साथ, नालको ने स्वच्छ विद्यालय अभियान के अन्तर्गत, कुल मिलाकर 206 स्कूलों में 433 शौचालयों का निर्माण किया।