राजभाषा के प्रचार व प्रसार हेतु नालको द्वारा भुवनेश्वर स्थित केंद्रीय लोक उद्यम के कार्यालयों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

calender23/06/2022

भुवनेश्वर, 23.06.2022: राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशों के अनुसार गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उ.), भुवनेश्वर के अध्यक्ष कार्यालय के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र के ‘नवरत्न’ उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने राजभाषा हिंदी के प्रचार व प्रसार हेतु आजादी का अमृत महोत्सव के अंग के रूप में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के अध्यक्ष कार्यालय के रूप में नालको सदैव प्रेरणा व प्रोत्साहन के माध्यम से राजभाषा कार्यान्वयन हेतु अभिनव पहल करता है। नालको विविध पहलों के माध्यम से भुवनेश्वर स्थित केंद्रीय लोक उद्यमों के सदस्य कार्यालयों को दैनिक कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करता है। इसी क्रम में, यह खुली प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम, भारतीय खाद्य निगम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नालको, भारत संचार निगम, भारतीय पर्यटन विकास निगम आदि सहित 15 संस्थानों ने भाग लिया।

इस अवसर पर नराकास (उपक्रम) भुवनेश्वर के अध्यक्ष तथा नालको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,  “ भाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत का परिचायक है तथा अपने दैनिक कार्य में से समय निकालकर राजभाषा के कार्यक्रमों में सहभागिता हम सबका नैतिक व संवैधानिक कर्तव्य है।“ श्री पात्र ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर नराकास के उपाध्यक्ष तथा नालको के निदेशक (मानव संसाधन) श्री राधाश्याम महापात्र भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संयोजन श्री आशुतोष रथ, महाप्रबंधक, नालको द्वारा किया गया एवं श्री रोशन पाण्डेय, सदस्य सचिव, नराकास (उपक्रम) ने कार्यक्रम का संचालन क्विज मास्टर के रूप में किया।

भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय को प्रथम पुरस्कार, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (नालको) को द्वितीय पुरस्कार तथा भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।