श्री बिजय कुमार दास ने ग्रहण किया नालको के निदेशक (उत्पादन) का पदभार

calender01/12/2020
Shri BK Das
Shri. B.K. DAS

भुवनेश्वर, 01/12/2020: श्री बिजय कुमार दास ने ‘नवरत्न’ केंद्रीय लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के निदेशक (उत्पादन) का पदभार 01 दिसंबर 2020 से ग्रहण किया। इस नए पदभार को ग्रहण करने से पूर्व श्री दास कंपनी के निगम कार्यालय, भुवनेश्वर में कार्यपालक निदेशक (परियोजना) के तौर पर कार्यरत थे।

एनआईटी, राऊरकेला (पूर्व में आरईसी) से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक, श्री दास ने 1984 में स्नातक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में नालको में कार्यग्रहण किया था। कंपनी के व्यवसाय विकास के चुनौतीपूर्ण कार्यों को ग्रहण करने से पूर्व, उन्हे परियोजना के प्रारंभिक चरण से ही अनुगुळ में कंपनी के ग्रहीत विद्युत संयंत्र में नियुक्त किया गया था, जहां पर वह विभिन्न प्रमुख पदों पर रहे। तत्पश्चात कार्यपालक निदेशक (परियोजना) के पद पर पदोन्नत होने से पूर्व, उन्हें कंपनी के विकास-पथ की योजना एवं रणनीति तय करने हेतु महाप्रबंधक (निगम योजना एवं रणनीतिक प्रबंधन) का कार्यभार सौंपा गया।

नालको में तीन दशक से अधिक अवधि के अपने कार्यकाल के दौरान, अक्षय उर्जा परियोजनाओं में नई संभावनाओं के द्वार खोलने के साथ ही साथ श्री दास ने विभिन्न परियोजनाओं के निष्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री बिजय कुमार दास के समृद्ध एवं विविध अनुभव के साथ निदेशक (उत्पादन) के तौर पर शामिल होने पर नालको का निदेशक-मंडल और भी सुदृढ़ होगा।