Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

23वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह का भुवनेश्वर में समापन

calender27/05/2022
NALCO CMD at MEMC concluding ceremony
Souvenier release at MEMC concluding ceremony

भुवनेश्वर, 27.05.2022: 23वां खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह (एमई एंड एमसी) आज यहां भुवनेश्वर में संपन्न हुआ। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको, मुख्य अतिथि के रूप में आज के समापन दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। श्री पी.एन.शर्मा, मुख्य खान नियंत्रक (प्र.) एमडीआर, भारतीय खान ब्यूरो, श्री बी,के,दास, निदेशक (उत्पादन), नालको, डॉ. वाई.जी. काले, खान नियंत्रक (पूर्वी क्षेत्र), भारतीय खान ब्यूरो, श्री बी.एल.गुर्जर, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, भुवनेश्वर क्षेत्र इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 से 28 फरवरी 2021 तक सप्ताह पर्यंत भारतीय खान ब्यूरो, भुवनेश्वर क्षेत्र के तत्वावधान में एमई एंड एमसी सप्ताह मनाया गया था। नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्न लोक उद्यम, की मेजबानी में इस 23वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन दिवस कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सप्ताह पर्यंत चलने वाले इस आयोजन के दौरान कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के बीच खानों के पर्यावरण और खनिज संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाते हुए, खानों का निरीक्षण एवं प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

निरीक्षण टीमों ने वनीकरण, अपशिष्ट निबटान प्रबंधन, शीर्ष मिट्टी प्रबंधन, सुधार और पुनर्वास, सब-ग्रेड खनिज के प्रबंधन और अयस्क लाभकारी सुविधाओं की स्थापना और उपयोग, निगरानी, ​​​​स्थिरता, आदि पर संबंधित खान के प्रदर्शन के आधार पर उनका मूल्यांकन किया था।

इस अवसर को यादगार बनाते हुए पर्यावरण प्रबंधन और खनिज संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विभिन्न खानों के कर्मचारी विशेष को “पर्यावरण बंधु पुरस्कार” और “खनिज संरक्षण बंधु पुरस्कार” प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन लेखन के लिए भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रारंभ में, श्री अमीय कुमार स्वाईं, कार्यपालक निदेशक (उत्पादन), नालको और उपाध्यक्ष आयोजन समिति ने स्वागत भाषण द्वारा सबका अभिवादन किया, साथ ही श्री बी.एल.गुर्जर, क्षेत्रीय खान नियंत्रक और संयोजक, आयोजन समिति द्वारा 23वें एमई एंड एमसी सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस आयोजन में खानों द्वारा महामारी के दौरान पर्यावरण सुरक्षा तथा खनिज संरक्षण के लिए अपनाए गए सर्वोत्तम प्रयास और उत्पादन को निर्बाध रखने के लिए किये गए उल्लेखनीय कार्यों को दिखाते हुए 15 मिनट के वीडियो की प्रस्तुति की गई। सभी को शामिल करते हुए समारोह में बॉक्साइट, क्रोमाइट, डोलोमाइट, चूना पत्थर, लोहा, मैंगनीज और ग्रेफाइट खानों सहित कुल 78 खानों ने भाग लिया।